Womens IPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन के पहले मैच में ही गुजरात जाइंट्स की टीम को जहां मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाफ 143 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा वहीं अब टीम को एक बड़ा झटका लगने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल पहले मुकाबले के दौरान टीम की कप्तान बेथ मूनी को घुटने में दिक्कत होने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब जहां यूपी वॉरियर्स के खिलाफ उनकी जगह स्नेह राणा का कप्तानी करना तय माना जा रहा वहीं मूनी के पूरे सीजन से भी बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाफ गुजरात जाइंट्स टीम का सभी मोर्चों पर बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. मुंबई की टीम ने जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर के 65, हेली मैथ्यूज के 47 और एमेलिया केर के नाबाद 45 रनों की बदौलत इस मैच में 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने जैसे ही गुजरात जाइंट्स की टीम उतरी तो कप्तान बेथ मूनी सिर्फ 3 गेंदों का सामना करने के बाद रिटायर हर्ट होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा. दरअसल मूनी को घुटने में अचानक दर्द होने की वजह से काफी दिक्कत में देखा गया. इसके बाद 2 खिलाड़ियों की मदद से उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाया गया.

सिर्फ 64 के स्कोर पर सिमट गई गुजरात जाइंट्स की टीम

कप्तान बेथ मूनी के पवेलियन लौटने के साथ गुजरात जाइंट्स की टीम पर बड़े लक्ष्य का दबाव साफतौर पर देखने को मिला. टीम ने 23 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 15.1 ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ 64 रन बनाकर सिमट गई. अब मूनी का यूपी वॉरियर्स के खिलाफ ना खेलना भी टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा सकता है.

स्नेह राणा के पास बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने का अनुभव उतना हासिल नहीं है ऐसे में टीम के लिए आगे की राह और भी मुश्किल साबित हो सकती है. वहीं मूनी की जगह पर टीम के पास सोफी डंकली का विकल्प इस समय मौजूद है जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़े...

MS Dhoni in IPL 2023: धोनी ने शुरू की आईपीएल की तैयारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो