MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी अगर अपना बल्ला लेकर मैदान पर उतरे तो फैन्स उन्हें देखने जरूर पहुंचते हैं, फिर चाहे वो एक बड़ा मैच हो या फिर नेट पर प्रैक्टिस सेशन ही क्यों न हो. जब से एम एस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, तब से उनके फैन्स आईपीएल का इंतजार बेसब्री से करते हैं, क्योंकि संन्यास के बाद से धोनी सिर्फ आईपीएल में ही बल्लेबाजी करते हुए दिखते हैं. अब आईपीएल का नया सीजन ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में धोनी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी और उनकी फोटो-वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाना भी शुरू कर दिया है.

आज महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नेट में अभ्यास करने पहुंचे. उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास किया और कुछ अच्छे ड्राइव्स भी लगाए. धोनी के प्रैक्टिस सेशन की एक क्लिप उनके फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फैन्स धोनी की प्रैक्टिस क्लिप को रीट्वीट करके अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

फैन्स ने किया रिएक्ट

चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, शुक्रवार की फीलिंग को सच में कुछ भी मैच नहीं कर सकता.

वहीं, एक फैन ने लिखा कि, उन बड़े-बड़े छक्कों को दोबारा देखने का बेसब्री से इंतजार है.

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, कृप्या ये मत कहना कि ये धोनी का आखिरी सीजन होगा.

महेंद्र सिंह धोनी इस बार कई सालों के बाद अपने आईपीएल के घरेलू मैदान यानी चेन्नई के चेपॉक में खेलते हुए दिखाई देंगे. इस बार भी धोनी सीएसके की कप्तानी संभाल सकते हैं. बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी, लेकिन फिर लगातार हार मिलने के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी ली, लेकिन तब तक में काफी देर हो चुकी थी.

चेन्नई के लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था. इस बार चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर भी खेलेगी और कप्तानी फिर से धोनी के हाथों में होने की उम्मीद है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार भी एक जबरदस्त वापसी कर सकती है.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Opening Ceremony: कियारा आडवाणी और कृति सेनन की जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ हुई महिला आईपीएल की शुरुआत, देखें वीडियो