Graeme Smith On Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. खासकर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर आ गए. बहरहाल, अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, ग्रीम स्मिथ का मानना है कि रोहित शर्मा को कुछ दिन क्रिकेट मैदान से दूर रहना चाहिए, वह पहले रिफ्रेश हो जाएं, फिर क्रिकेट मैदान पर दोबारा वापसी करें.


'रोहित शर्मा को कुछ दिन आराम करना चाहिए, इसके बाद वह दोबारा मैदान पर वापसी करें'


ग्रीम स्मिथ ने कहा कि कप्तान के तौर व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा बड़ी चुनौती होती है. आप कप्तानी के दबाव से इनकार नहीं कर सकते, लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को कुछ दिन आराम करना चाहिए, इसके बाद वह दोबारा मैदान पर वापसी करें. रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने लगातार सालों तक रोहित शर्मा को आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते देखा, लेकिन इस बार हिटमैन शर्मा ने निराश किया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए ग्रीम स्मिथ ने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी या फिर नेतृत्व करने की क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है, लेकिन आपको कप्तान के तौर पर रन बनाने होंगे.


'रोहित शर्मा की कप्तानी या फिर नेतृत्व करने की क्षमता पर कोई सवाल नहीं, लेकिन...'


साउथ अफ्रीकी दिग्गज का मानना है कि रोहित शर्मा को रन बनाने होंगे. इस खिलाड़ी की कप्तानी या फिर नेतृत्व करने की क्षमता काबिलेतारीफ है, लेकिन आपका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी देखा जाता है. अगर रोहित शर्मा रन बनाते हैं तो इस बात में कोई दो राय नहीं कि दबाव अपने आप कम हो जाएगा. गौरतलब है कि रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2023 सीजन में रोहित शर्मा ने 16 मैचों में 332 रन बनाए. वहीं, इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 43 रन बनाकर चलते बने. बहरहाल, अब पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने रोहित शर्मा के फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढ़ें-


PAK vs SL: Shaheen Afridi की पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को मिली जगह