Ambati Rayudu On Politics And CM YS Jagan Mohan Reddy: आईपीएल 2023 सीजन के बाद अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन अब वह पॉलिटिक्स में इंट्री करने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अंबाती रायडू आंध्र प्रदेश के कृष्णा या गुंटूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आईपीएल 2023 सीजन से पहले अंबाती रायडू ने कहा था कि वह इस सीजन के बाद पॉलिटिक्स को ज्वॉइन करेंगे. वहीं, अब अंबाती रायडू YSRCP पार्टी ज्वॉइन करेंगे. इस बाबत वह YSRCP के चीफ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से 2 बार मुलाकात कर चुके हैं.


पॉलिटिक्स में इंट्री पर अंबाती रायडू ने क्या कहा?


दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि YSRCP के चीफ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी चाहते हैं कि अंबाती रायडू चुनाव मैदान में उतरे. हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि अंबाती रायडू विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर लोक सभा में अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं, पिछले दिनों अंबाती रायडू ने कहा था कि वह वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कारण पॉलिटिक्स में आ रहे हैं. वाईएस जगन मोहन रेड्डी मेरे जैसे कई युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी मेरे जैसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो राजनीति में आना चाहते हैं.


कृष्णा या गुंटूर लोकसभा सीट के बजाय मछलीपटनम से मैदान में उतर सकते हैं?


बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबाती रायडू आंध्र प्रदेश के कृष्णा या गुंटूर लोकसभा सीट से चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं. इसके अलावा कई जनाकरों का मानना है कि अंबाती रायडू कृष्णा या गुंटूर लोकसभा सीट के बजाय मछलीपटनम से मैदान में उतर सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन के बाद अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हालांकि, वह मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन में खेलते नजर आएंगे. इस लीग का आयोजन 13 जुलाई से 30 जुलाई के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा. इन 18 दिनों में 19 मुकाबले खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


PAK vs SL: Shaheen Afridi की पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को मिली जगह