Rohit Sharma And Virat Kohli: एक साल से भी ज्यादा वक्त के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में लौटे हैं. दोनों दिग्गजों को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इन बड़े खिलाड़ियों की टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई है.


इस एलान से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित और विराट इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने अपने फैसले से इस तरह के सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. सेलेक्टर्स के इस फैसले का भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो विश्लेषण कर ही रहे हैं लेकिन देश से बाहर भी इस मामले में चर्चा जारी है.


'यह एक कठिन फैसला'
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ से जब रोहित-विराट की वापसी और टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम इंडिया से जुड़ा सवाल किया गया तो उनका जवाब रहा, 'यह वर्कलोड को संतुलित करने और नए खिलाड़ियों को अलग-अलग समय में इंट्रोड्यूस करने का मसला है. जितना क्रिकेट टीम इंडिया खेल रही है उस हिसाब से खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात है. हमने देखा है कि टी20 फॉर्मेट में आईपीएल ने इंडिया में ढेर सार टैलेंट पैदा किया है. मुझे लगता है कि सेलेक्शन पैनल और कोच को यह देखना होगा कि इतने सारे काबिल खिलाड़ियों में से उन (वेस्टइंडीज और यूएसए) पिचों पर वह कौन-कौन से खिलाड़ियों को ले जाना चाहेंगे.'


स्मिथ ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'भारत के पास इस वक्त जितने काबिल खिलाड़ियों की संख्या है, उसे देखते हुए यह एक बेहद मुश्किल फैसला है. मुझे लगता है कि युवाओं के साथ अनुभव का सही मिश्रण के साथ वह जाना चाहते हैं.'


यह भी पढ़ें...


India-Maldives Row: पीएम मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी पर क्रिकेट जगत में भी गुस्सा, जानें भारतीय खिलाड़ियों ने क्या-क्या कहा