Graeme Smith on Faf du Plessis: इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम में जगह दी जाए या नहीं? यह सवाल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिये बड़ी चुनौती बना हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और निदेशक रहे ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) भी इसे एक चुनौतीपूर्ण फैसला मानते हैं. 


दरअसल, डु प्लेसिस उन खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिनका क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका टीम में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसी फ्री एजेंट को शामिल किया जा सकता है या नहीं.


जब ग्रीम स्मिथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर थे तब पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में फ्री एंजेंट के प्रोटियाज टीम में शामिल होने पर प्रतिबंध था. दक्षिण अफ्रीकी टीम के सेलेक्टर्स को इस बार इस मामले पर बड़ा फैसला लेना होगा.


क्या कहते हैं ग्रीम स्मिथ?
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का कहना है कि प्रोटियाज के लिये यह एक बेहद ही मुश्किल भरा फैसला है. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में वह कहते हैं, 'खिलाड़ी जो दुनियाभर में हो रही लीग में खेलते हैं, वह वर्ल्ड कप के लिये दक्षिण अफ्रीका की टीम को कितना वक्त दे सकते हैं? क्या उन्हें सीधे वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लेंगे या उन्हें पहले से ही कुछ मैचों का हिस्सा बनाएंगे ताकि वह टीम के कल्चर, थिंकिंग, ट्रेनिंग और तैयारी को समझ सकें. हम जानते हैं कि फाफ में योग्यता है. यह फैसला अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को लेना है कि उन्हें टीम के साथ कितना वक्त देने की जरूरत है.' उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका अब उस स्थिति में है जहां उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि उनकी बेस्ट-11 कौन सी है.


इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर लेकिन दुनियाभर की टी20 लीग में मचा रहे धमाल
डुप्लेसिस ने आखिरी बार फरवरी 2021 में इंटरनेशनल मैच खेला था. वह पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में हुए टेस्ट मैच का हिस्सा थे. इसके बाद डेढ़ साल से वह दक्षिण अफ्रीकी टीम से दूर हैं. वह टेस्ट क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन सीमित ओवर्स के क्रिकेट में उन्होंने इंटरनेशनल करियर को अभी अलविदा नहीं कहा है. हालांक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से उनका अब कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है. वह एक फ्री एजेंट हैं. इसीलिये वह इंटरनेशनल किकेट से दूर हैं और दुनियाभर की टी20 लीग में लगातार खेल रहे हैं. वह इन लीग में दमदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. IPL 2021 और 2022 में भी डुप्लेसिस ने दमदार बल्लेबाजी की थी.


यह भी पढ़ें..


ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा  


Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल