37 साल के एबी डिविलियर्स अपनी घातक बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं. वह पिछले कुछ वक्त से आरीसीबी की तरफ से खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एबी को 360 डिग्री बल्लेबाज भी कहा जाता है. वह चारों दिशाओं में शॉट लगा सकते हैं. दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने साल 2018 में अचानक 15 साल के अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उनके इस फैसले से फैन्स को बड़ा झटका लगा था.


हालांकि वह कई टी-20 लीग का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उनका बल्ला जमकर चला है. दुनिया भर में टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने संकेत दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में डिविलियर्स को मौका मिल सकता है.


साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी बार डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च-अप्रैल 2018 में जोहान्सबर्ग में एक टेस्ट मैच में खेले थे. इसके अगले महीने ही उन्होंने 34 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लीग में उनके प्रदर्शन से पता चलता है कि उनमें अभी भी बहुत सारा क्रिकेट बचा है. फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए एबी डिविलियर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. और उन्होंने कई अहम मौकों पर अपनी बैटिंग से टीम की जीत में योगदान दिया है. 


पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने अक्टूबर और नवंबर के महीनों में भारत में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी की वापसी के संकेत दिये थे. 37 वर्षीय डिविलियर्स ने भी आईपीएल 2021 के एक मैच के बाद सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलना शानदार होगा.


क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को भी मिल सकती है जगह
दक्षिण अफ्रीका की टीम में इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस की वापसी भी संभव है. स्मिथ का मानना ​​है कि ऐसे खिलाड़ियों की वापसी दक्षिण अफ्रीका के टी-20 लाइन-अप को बढ़ा सकती है. स्मिथ ने एबी डिविलियर्स की वापसी की बात करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका दो टेस्ट मैचों और पांच टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा. सीएसए निदेशक द्वारा दिए गए संकेतों के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 आई सीरीज के दौरान एबी डिबिलियर्स फिर से दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में दिख सकते हैं.