सिडनी: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक को आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच बनाया गया.

 

इंग्लैंड के लिये 65 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके हिक को 2013 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हाई परफार्मेंस कोच चुना गया था. 

 

मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने कहा ,‘‘ग्रीम ने हमारे साथ वेस्टइंडीज दौरे पर काम किया था और हम उनसे काफी प्रभावित हैं. उन्हें सभी हालात में खेलने का काफी अनुभव है.  भविष्य में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, एशेज सीरीज और आईसीसी विश्व कप सभी इंग्लैंड में खेले जाने हैं तो उनका अनुभव काफी काम आएगा.’’