हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का बल्ला कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खूब गरज रहा है. टोरंटो नेशनल की ओर से खेल रहे युवराज सिंह ने कल के मुकाबले में विन्निपेग हॉक्स के खिलाफ 26 गेंद में 45 रनों की ताबरतोड़ पारी खेली. युवराज ने अपनी इस पारी में चार चौके और दो शानदार छक्के भी जड़े.


युवराज सिंह की इस पारी की मदद से टोरंटो नेशनल ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन टोरंटो नेशनल की गेंदबाजी आक्रमण इस बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई और कप्तान युवराज सिंह की टीम को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा.


इस मुकाबले में युवराज सिंह की टोरंटो नेशनल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी थी. टीम के ओपनर बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस ने शानदार शुरुआत की ओर 65 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उनके जोड़ीदार चिराग सूरी महज पांच रन बनाकर चलते बने. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीका के हेनरी क्लासेन ने कुछ आकर्षक शॉट मारा लेकिन 15 रन के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए.


यहां से थॉमस और युवराज सिंह ने पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया लेकिन 132 रन के कुल स्कोर पर युवराज सिंह को पवेलियन लौटना पड़ा. युवराज के बाद केरॉन पोलार्ड ने 21 गेंद में 52 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया.


निचले क्रम में क्रिस ग्रीन ने 11, मनप्रीत सिंह गोनी ने 1 और रविंद्रपाल सिंह ने नाबाद 6 रन बनाए.


विन्निपेग हॉक्स के लिए सबसे अधिक ड्वेन ब्रावो ने चार विकेट लिए जबकि रायद एमिरेट, कलीम साना, और मोहम्मद इरफान को एक-एक विकेट मिला.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी विन्निपेग हॉक्स के ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन और शाइमान अनवर ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. टीम का पहला विकेट अनवर के रूप में गिरा. अनवर ने 21 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. अनवर के आउट के होने के बाद लिन ने अपना गियर बदला और 48 गेंद में 89 बनाए. अपनी इस पारी में लिन ने 10 छक्के और दो चौके लगाए.


अनवर और लिन के अलावा सन्नी सोहल ने 58 रनों का योगदान दिया. इस तरह टोरंटो नेशनल के खिलाफ हॉक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बना लिए.


टोरंटो नेशनल के लिए सलमान नजर और क्रिस ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए जबकि जेनरी गॉर्डन और युवराज को एक-एक सफलता मिली.