Glenn Maxwell & Mitchell Starc: बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे राजकोट में आमने-सामने होगी. वहीं, इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राजकोट वनडे में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की प्लेइंग 11 में वापसी तकरीबन तय है.


राजकोट में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी तय


दरअसल, इससे पहले सीरीज के दोनों मैचों में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. वहीं, इसके अलावा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.


मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी से बदलेगी कंगारूओं की किस्मत!


बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. ऑस्ट्रेलियाई फैंस को ग्लेन मैक्सवेल से बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जबकि मिचेल स्टार्क की वापसी से गेंदबाजी बेहतर होगी.


क्या क्लीन स्वीप कर पाएगी टीम इंडिया?


ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना इंदौर में हुआ. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से कड़ी शिकस्त दी. बहरहाल, भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है. हालांकि, टीम इंडिया तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद क्या प्लेइंग 11 में जगह बचा पाएंगे सूर्यकुमार यादव?


IND vs AUS: तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या और शमी भी नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा