स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने इतिहास कायम करते हुए ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर नया विश्व रिकार्ड कायम किया बल्कि एक ओवर में छह छक्के लगाने का भी कारनामा किया.


ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली.


मुंसे के साझेदार जीपी विलोज ने भी 53 गेंदों पर शतक लगाया लेकिन मुंसे ने खास कारनामा कर दिया. मुंसे ने अपनी पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान मुंसे ने एक ओवर में छह छक्के भी लगाए.


 


26 साल के मुंसे ने साल 2017 में हांग कांग के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. मुंसे स्कॉटलैंड के लिए कुल 16 वनडे मैच खेल चुके हैं. 16 मैचों में मुंशे ने 72.02 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं.


वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मुंसे का सार्वधिक स्कोर 55 रन का है.


वहीं मुंसे स्कॉटलैंड के लिए 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. मुंसे ने टी-20 मुकाबले में 150.67 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए हैं.


इसके अलावा मुंसे स्कॉटलैंड के लिए चार फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 29 टी-20 मैच खेले हैं.