Gautam Gambhir 2011 World Cup Final: गौतम गंभीर, एमएस धोनी और जीत का क्रेडिट, ये तीन चीजें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाती हैं. विश्व कप फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी, वहीं धोनी ने नाबाद 91 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट लगाया था. भारत की उस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर समय-समय पर लोगों में बहस छिड़ती रही है कि फाइनल में भारत की जीत का क्रेडिट धोनी ले गए थे, जबकि सबसे ज्यादा जीत का श्रेय गंभीर को जाना चाहिए था. अब एबीपी न्यूज से बात करते हुए गंभीर ने जीत का क्रेडिट ना मिलने पर बहुत बड़ा बयान जारी किया है.

एबीपी न्यूज ने गौतम गंभीर से पूछा कि क्या फाइनल में भारत की जीत का श्रेय उन्हें नहीं दिया गया. गंभीर ने जवाब देते हुए कहा, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं, दरअसल यह सवाल लोगों को खुद से पूछना चाहिए. आम लोगों ने उस पारी के लिए मुझे भरपूर प्यार दिया है."

मैं क्रेडिट लेने के लिए नहीं खेला

गौतम गंभीर ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई खिलाड़ी इतना बड़ा मैच खेलने जा रहा हो तो वह क्रेडिट लेने के बारे में नहीं सोचता. गंभीर ने कहा, "जो लोग यह सवाल उठाते हैं कि मुझे फाइनल में जीत का क्रेडिट नहीं दिया गया, असल में उन्हीं लोगों ने मुझे जीत का श्रेय नहीं दिया. बाकी लोगों ने मुझे उस पारी के लिए बहुत प्यार दिया है."

गंभीर ने बताया कि जब इतने बड़े स्तर का मैच हो रहा हो तो कोई खिलाड़ी व्यक्तिगत स्कोर के बजाय यह सोचता है कि वह वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा हो सकता है या नहीं. गंभीर ने व्यक्तिगत उपलब्धियों की बात करने वाले अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि फाइनल में महेला जयवर्धने ने शतक लगाया था, लेकिन वह किसी को याद नहीं होगा. गंभीर के मुताबिक अगर फाइनल में श्रीलंका जीती होती तो शायद जयवर्धने के शतक के बारे में बहुत ज्यादा बातें की जाती.

यह भी पढ़ें:

India@2047 Summit: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान से खेलना चाहिए या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया जवाब