Gautam Gambhir And S Sreesanth Fight: गौतम गंभीर मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों से भिड़ते हुए दिखाई देते हैं, फिर चाहें वो मैच खेल रहे हों या स्पोर्ट स्टाफ का हिस्सा हों. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मेंटॉर की भूमिका मे गंभीर की आरसीबी के विराट कोहली से मैदानी भिड़ंत हुई थी. अब इन दिनों खेले जा रहे लीजेंड्स लीग में गौतम गंभीर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसांत से भिड़ गए. 


गौतम गंभीर और श्रीसांत के भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. टूर्नामेंट मे गंभीर इंडिया कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं, जबकि एस श्रीसांत गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं. वहीं दोनों के बीच हुई भिड़ंत की बात करें तो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान गंभीर और श्रीसांत बात करते-करते एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. दोनों में कुछ बातचीत होती है, फिर इतने में अंपायर्स बीच में आकर दोनों को अलग कर देते हैं. 


हालांकि अंपायर्स के बीच में आ जाने के बाद भी दोनों एक दूसरे से कुछ कहते हुए दिखते हैं. फिर श्रीसांत की टीम के खिलाड़ी उन्हें गंभीर से दूर लेकर जाते हैं, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से दूर होते हैं. इसके बाद फील्ड अंपायर्स वापस अपनी-अपनी जगह पर वापस जाते हैं. 






इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुआ, जिसमें श्रीसांत गंभीर के साथ हुए विवाद को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं. श्रीसांत ने वीडियो में पहले तो गंभीर को ‘मिस्टर फाइटर’ के नाम से पुकारा. उन्होंने घटना का ज्रिक करते हुए कहा, “मिस्टर फाइटर के साथ क्या हुआ, उसके बारे में कुछ क्लियर करना चाहता हूं, जो हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ते रहते हैं. वो अपने सीनियर प्लेयर्स की भी इज्जत नहीं करते हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “वो आए और उन्होंने मुझे कुछ खराब बोला, जो मिस्टर गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था. मिस्टर गौती ने जो भी किया वो आपको अभी या बाद में पता चल ही जाएगा. उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए और क्रिकेट फील्ड पर जो शब्द कहे, स्वीकार्य करने लायक नहीं है.”


उन्होंने आगे विराट को लेकर कहा, “जब ब्रॉडकास्टर्स उनसे विराट के बारे मे पूछते हैं, वो कभी उसके बारे में नहीं बोलते हैं बल्कि वो किसी और चीज़ के बारे में बात करते हैं.” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने (श्रीसांत) कोई भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, वो (गंभीर) लगातार शब्द बोल रहे थे, जो हमेशा करते हैं. श्रीसांत के बयान का वीडियो...






 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA सीरीज से बाहर होने के बाद क्या खत्म हो गया रहाणे का करियर, या IPL 2024 के बाद फिर से बदलेगी किस्मत?