ग्रेटर नोएडा: अनुभवी गौतम गंभीर और युवा मयंक अग्रवाल ने नाबाद अर्धशतक जड़कर इंडिया ब्लू को इंडिय रेड के खिलाफ दलीप ट्रॉफी क्रिकेट मैच में अच्छी शुरूआत दिलायी लेकिन बाद में मूसलाधार बारिश के कारण दिन का खेल रद्द करना पड़ा.
दिन भर में केवल 34.2 ओवर का खेल हो पाया जिसमें इंडिया ब्लू के कप्तान गंभीर (नाबाद 51) और अग्रवाल (नाबाद 53) ने पहले विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी की. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी और प्रति ओवर तीन रन की रन गति बनाये रखी.
गेंदबाजों को गुलाबी गेंद से कोई लाभ नहीं मिला. युवराज सिंह के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले के बाद इंडिया रेड के गेंदबाज किसी तरह का फायदा उठाने में भी नाकाम रहे.
गंभीर ने 105 गेंदों का सामना करके पांच चौके लगाये हैं जबकि अग्रवाल की 102 गेंदों की पारी में छह चौके शामिल हैं. पहले मैच में प्रभाव छोड़ने वाले इंडिया रेड के दोनों गेंदबाज नाथू सिंह (छह ओवर में 23 रन देकर कोई विकेट नहीं) और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (नौ ओवर में 30 रन देकर कोई विकेट नहीं) आज कोई असर नहीं छोड़ पाये. अग्रवाल का हालांकि भाग्य ने भी साथ दिया. जब वह 36 रन पर खेल रहे थे तब नाथू ने अपनी गेंद पर उनका कैच ले लिया था लेकिन उनका पांव आगे निकल गया था और इसलिए यह नोबॉल हो गयी.