नई दिल्लीः टीम इंडिया के वनडे और टी 20 टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का खेल जिस तरह से नीचे जा रहा है उसका असर उनके ब्रांड वैल्यू पर भी देखने को मिल रहा है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही धोनी की मार्केट वैल्यू कम होती जा रही है. धोनी के कम होते खेल के बीच अब 11 साल से साथ रही कंपनी पेप्सिको ने अपना हाथ खींच लिया है.
धोनी 2005 से कंपनी के पेप्सी कोला और लेज़ चिप्स को एंडोर्स कर रहे थे लेकिन अब कंपनी ने उनसे संबंध तोड़ लिए हैं. पेप्सिको के पास इस वक्त विराट कोहली, रणवीर कपूर और परिनीति चोपड़ा के रूप में तीन बड़े सितारे हैं. क्रिकेटर के रूप में उनके पास विराट कोहली का चेहरा है और बहुत हद तक संभव है कि कोहली यहां भी धोनी को रिपेल्स कर सकते हैं.
फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार धोनी 2016 तक ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट के जरिए 27 मिलियन डॉलर कमाते थे और कमाई के मामले में विश्व के बड़े खिलाड़ियों में शामिल थे. लेकिन अब धोनी के पास 18 कंपनियों की जगह सिर्फ 10 कंपनी का एंडोर्समेंट रह गया है.