आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का शानदार आजाग हुआ था लेकिन अब जैसे जैसे मैच आगे की तरफ बढ़ रहे हैं धीरे धीरे मैचों पर विराम लगता जा रहा है. कारण है बारिश. जी हां बारिश की वजह से अभी तक कुल 4 मैच धुल चुके हैं. इसमें सबसे लेटेस्ट कल का मुकाबला था जहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हुआ और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से संतुष्ट होने पड़ा.
पिछले 4 दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने वाले फैंस निराश हैं. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने अभी तक अपने एक भी मैच नहीं गंवाए हैं लेकिन कल का मुकाबला न होने के कारण टीमों को 1 प्वाइंट का नुकसान झेलना पड़ा.
हालांकि इस मैच में एक भी गेंद देखने को तो नहीं मिली लेकिन केदार जाधव और दूसरे खिलाड़ी ड्रेसिंग रुम के बाहर जरूर आए. केदार जाधव ने बाहर आकर एक वीडियो मैसेज भी दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
34 साल के इस क्रिकेटर ने वीडियो में बारिश को लेकर बात की. इस वीडियो में बारिश से इस बात की गुजारिश करते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि, '' जा बारिश जा , मेरे राज्य महाराष्ट्र जा.'' दरअसल महाराष्ट्र में भीषण गर्मी के कारण सिर्फ 7 प्रतिशत पानी ही बचा हुआ है जिससे वहां रह रहे लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ रहा है.
भारत का अगला मुकाबला रविवार को है जहां टीम पाकिस्तान के साथ अपना चौथा मुकाबला खेलेगी.