T20 World Cup 2024, Jake Fraser McGurk: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कम समय में ही काफी नाम बना लिया है. आईपीएल 2024 में मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों पर खरे उतरे और टीम को कई बार तूफानी शुरुआत दिलाई. हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी. 


आईपीएल 2024 में कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जैक फ्रेजर मैकगर्क पहले नंबर पर हैं. मैकगर्क ने 9 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. मैकगर्क ने इस सीजन में दो बार 15 गेंद में अर्धशतक लगाया. मैकगर्क के इस दमदार प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने की मांग कर रहे हैं. 


इस बीच मैकगर्क से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वेस्टइंडीज और यूएसए जाएंगे. हालांकि, वो ऑस्ट्रेलिया की मेन टीम का हिस्सा नहीं होंगे, बल्कि उनको रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी होंगे. अभी तक मैकगर्क ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. हालांकि, वो दो वनडे खेल चुके हैं. 


ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सुझाव दिया था कि विश्व कप में एक रिजर्व साथ लेकर जाएंगे, लेकिन अब वे शॉर्ट के साथ फ्रेजर मैकगर्क को भी ले जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज रवाना होगी. उसे त्रिनिदाद में 28 और 30 मई को नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं. हालांकि, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के बाद टीम से जुड़ेंगे.


यह भी पढ़ें.


IPL 2024 FINAL: चेन्नई में होगा फाइनल, टिकटों की बिक्री शुरू; जानें कितने का है सबसे सस्ता टिकट