Shoaib Akhtar On India vs Pakistan World Cup Match: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 50 दिनों भी कम का समय बचा है. इस मेगा टूर्नामेंट में सभी को भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले का इंतजार काफी बेसब्री के साथ है. इस मैच को लेकर अभी से दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है. इसमें एक नाम अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर का भी जुड़ गया है, जिनके अनुसार इस बार पाकिस्तान टीम भारत को वर्ल्ड कप में मात देने में कामयाब हो सकेगी.


वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी भिड़ंत हुई है तो उसमें भारतीय टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान का इस अहम मुकाबले में दबाव को बेहतर तरीके से ना संभाल पाना माना गया है. इसी को लेकर अख्तर ने अपने बयान में जिक्र किया है.


शोएब अख्तर ने रेव स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि हमेशा कोई चीज पहली बार ही होती है. आप अपनी टीम पर लगातार दबाव बना रहे हैं और पाकिस्तान के पास भारत को भारत में हराने का इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा.


एशिया कप में दिखेगा वर्ल्ड कप के मैच का ट्रेलर


वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की भिड़ंत से पहले एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन होना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में शामिल हैं. दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान ने जहां इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. वहीं अब सभी की नजरें टीम इंडिया के एलान पर टिकी हुई हैं, जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही कि 20 अगस्त को टीम का एलान किया जा सकता है.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: चंद मिनटों में बिके भारत-पाक मैच के महंगे टिकट, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके भी होश