Rishab Pant Team India: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishab Pant) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म को लेकर मुश्किलों में दिखाई दे रहे हैं. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स लगातार उन पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने ऋषभ पंत को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि भारत को यह सच्चाई मान लेनी चाहिए कि ऋषभ पंत सफेद गेंद का खिलाड़ी नहीं है. इसके अलावा उन्होंन संजू सैमसन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.


भारत को मान लेनी चाहिए सच्चाई


दानिश केनरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “भारत को यह सच्चाई मान लेना चाहिए कि ऋषभ पंत सफेंद गेंद का खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने उसे क्रम में हर स्थान पर आज़माया है, सिर्फ इसलिए कि वह रन बना सकें. लेकिन संजू सैमसन के बारे मे क्या? क्या उन्होंने 36 रनों की पारी खेलकर कुछ गलत किया?” संजू सैमसन ने पहले वनडे मैच में खेलते हुए 36 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला. 


कनेरिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक सभी ने इस पर नाराजगी ज़ाहिर की है. संजू सैमसन के लिए यह सब बहुत हतोत्साहित करने वाला है, क्योंकि उनके साथ एक औसत क्रिकेटर की तरह व्यवहार किया जा रहा है.” पूरे न्यूज़ीलैंड दौरे में ऋषभ पंत ने कुल 42 रन बनाए हैं. इसमें 17 रन टी20 सीरीज़ में और 25 रन वनडे सीरीज़ में बनाए हैं. 


बांग्लादेश दौरो में भी पंत शामिल, संजू सैमसन बाहर


गौरलतब है कि भारतीय टीम 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे में एक बार फिर ऋषभ पंत को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. वहीं, संजू सैमसन को टीम में भी नहीं चुना गया है. बता दें कि पंत लंबे वक़्त से भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल हो रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ में दिखता है धोनी वाला अंदाज, माइक हसी बोले- 'बनाना चाहिए कप्तान'