पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. टीम अभी न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेल रही है. शनिवार को खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हराया. इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज पाकिस्तान ने 1-4 से टी20 सीरीज गवाई थी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के उस खिलाड़ी का नाम बताया, जिसका दूसरी टीमों में खौफ है.
इंजमाम उल हक ने बाबर आजम को लेकर दिए ताजा बयान में उन्हें वो खिलाड़ी बताया, जिसका विरोधी टीमों में खौफ रहता है. उनके अनुसार उनका विकेट दूसरी टीमों के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि उनके आउट होने के बाद टीमों को हावी होने का मौका मिलता है.
इंजमाम ने कहा, "जब पाकिस्तान टीम में बाबर आजम का विकेट गिरता है, तब विरोधी टीमों के गेंदबाजों को हावी होने का मौका मिलता है. इसका नतीजा ये होता है कि पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में दबाव बढ़ने लगता है."
चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए बाबर आजम
हालांकि बाबर आजम भी काफी समय से फॉर्म में नहीं है, जिस कारण उनकी काफी आलोचना भी हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेशक उन्होंने 78 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 83 गेंदों का सामना किया. इससे पहले खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 2 मैचों में उन्होंने 43.50 की औसत से 87 रन बनाए थे.
बाबर आजम करियर
बाबर आजम ने 59 टेस्ट, 129 वनडे और 128 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. इनमें क्रमश 4235, 6184 और 4223 रन बनाए हैं. बाबर आजम के नाम तीनों फॉर्मेट में कुल 31 शतक हैं.
2 अप्रैल को खेला जाएगा दूसरा वनडे
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा वनडे मैच बुधवार, 2 अप्रैल को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबला सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के उद्देश्य से उतरेगी.