Who is Muhammad Abbas: पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर तीन ODI मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कीवियों की इस जीत में मोहम्मद अब्बास का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने मात्र 26 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. अब्बास ने अपने वनडे डेब्यू में ही बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. दरअसल उन्होंने 24 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी, वो इसी के साथ ODI डेब्यू में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के क्रुणाल पांड्या के नाम था, जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था. आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद अब्बास हैं कौन?
कौन हैं मोहम्मद अब्बास?
मोहम्मद अब्बास पाकिस्तानी मूल के न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं. उनका जन्म नवंबर 2003 में पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था. क्रिकेट का खेल उनकी रगों में दौड़ता है क्योंकि उनकेपिता अजहर अब्बास पाकिस्तान के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. अजहर अब्बास ने अपने करियर में 45 फर्स्ट-क्लास मैच खेले, जिनमें उन्होंने 154 विकेट लिए थे. अजहर बाद में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे, जहां वो वेलिंगटन और ऑकलैंड के लिए भी क्रिकेट खेले. अजहर अब्बास अब वेलिंगटन फायरबर्ड्स नाम की टीम के सहायक कोच हैं.
मोहम्मद अब्बास ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए क्रिकेट में नई पहचान कायम की है. उन्होंने न्यूजीलैंड में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, डोमेस्टिक क्रिकेट में ऑकलैंड और वेलिंगटन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वेलिंगटन के लिए खेले 21 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 1,300 से अधिक रन बनाए जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रन रहा. डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़त कद के कारण ही मात्र 21 साल की उम्र में मोहम्मद अब्बास को इंटरनेशनल डेब्यू करने का अवसर मिला है.
टी20 सीरीज के बाद ODI में न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत
पाकिस्तान टीम का न्यूजीलैंड दौरा 16 मार्च को शुरू हुआ था. पांच टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड पहले ही पाकिस्तान को 4-1 से रौंद चुकी है. अब कीवियों ने वनडे सीरीज में भी बढ़िया शुरुआत की है. पहले वनडे में न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 132 रन की पारी खेली. कीवियों ने पहले खेलते हुए 344 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रनों पर सिमट गई थी.
यह भी पढ़ें: