Gautam Gambhir On T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होगी. इस बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की संभावनाओं पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, गौतम गंभीर ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2022) को हराने में कामयाब नहीं होता है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता है.


'T20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऑस्ट्र्लिया को हराना होगा'


गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. गौतम गंभीर के मुताबिक, अगर भारतीय टीम अरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम को हरा नहीं पाती है तो वह खिताब नहीं जीत पाएगी. साथ ही पूर्व भारतीय ओपनर ने T20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 को याद किया. उन्होंने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2011 के क्वॉटरफाइनल में कंगारू टीम को हराया.


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा


गौरतलब है कि भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. जबकि दूसरा T20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी. जबकि T20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में ये पांच बल्लेबाज बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय


Legends League: संन्यास के चार साल बाद भी आग उगल रहा मोहम्मद कैफ का बल्ला, बना दिया टी20 का सर्वाधिक स्कोर