Wasim Jaffer Happy New Year 2024 Wish: आज 2024 का पहला दिन है, जिसको दुनियाभर में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं, जिसमें कई मौजूदा और पू्र्व क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम ज़ाफर ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में न्यू ईयर को विश किया. वसीम ज़ाफर सोशल मीडिया पर शानदार मीम्स शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. वो क्रिकेट से साथ मीम्स का तड़का लगाते हैं, जिसका साफ उदाहरण उन्होंने न्यू ईयर विश के ज़रिए दिया. 


वसीम ज़ाफर ने ट्वीट कर लिखा, "सभी को नए साल की शुभकामनाएं! आपका 2024 पैट कमिंस के 2023 के जैसा कामयाब रहे."




ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए 2023 का साल बेहद ही शानदार रहा. कमिंस ने कप्तान के रूप में इस साल दो आईसीसी ट्रॉफी जीती. इसके अलावा उन्हें आईपीएल 2024 के लिए बड़ी रकम मिली. कमिंस ने कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल यानी 2023 के जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जिताया और पहली बार टेस्ट चैंपियन बनाया. टेस्ट चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 209 रनों से हराया था. 


इसके बाद 2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया. वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने के लिए भी ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में भारत को हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में मेज़बान टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था. 


कमिंस की कामयाबी यहीं नहीं रुकी, आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कमिंस को करोड़ों की मोटी रकम में खरीदा गया. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ में खरीदा. इस तरह 2023 का साल पैट कमिंस के लिए काफी शानदार गुज़रा.


 


ये भी पढे़ं...


Nathan Lyon: दुनिया के किन तीन 'बेस्ट' खिलाड़ियों के खिलाफ खेले नाथन लियोन? जवाब देते हुए टॉप-3 में 2 भारतीय किए शामिल