IPL vs Ranji Trophy: बीसीसीआई (BCCI) ने जबसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है तभी से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर विशेष रूप से चर्चा का कारण बने हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चयन में रणजी ट्रॉफी का सबसे ज्यादा महत्व होता है या IPL भी खिलाड़ियों के चयन में उतना ही महत्वपूर्ण होता है. आमतौर पर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दिला सकता है. तो आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है.


रणजी ट्रॉफी के आधार पर होता है टेस्ट टीम का चयन?


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज देवांग गांधी किसी भी तरीके से इस बात के पक्ष में नहीं दिखे कि IPL के आधार पर टीम का चयन किया जाता है. देवांग गांधी साल 2020 तक चयन समिति का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में Times of India को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए बताया, "काफी लोग कहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला था. लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि कुछ साल पहले मुंबई vs गुजरात एक मैच को देखने मैं व्यक्तिगत रूप से कर्नाटक के हुब्ली शहर में गया था. उस मैच में बुमराह ने 30 ओवर फेंके थे. हम उनका चयन करने से पहले सुनिश्चित कर लेना चाहते थे कि उनके पास लंबे समय तक गेंदबाजी करने की क्षमता है भी या नहीं."


देवांग गांधी ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि हमेशा खिलाड़ियों के चयन के लिए रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता दी जाती है. उनके कार्यकाल में उभर कर सामने आए ऋषभ पंत, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज समेत कई अन्य खिलाड़ी भारतीय टीम में चयन से पहले लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेल चुके थे.


बीसीसीआई ने दी है खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना मिलने पर बहुत बड़ा बयान दिया था. उनके अनुसार अगर सिलेक्टर्स, कोच और कप्तान को लगता है कि किसी विशेष खिलाड़ी को ज्यादा डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की जरूरत है तो उन्हें ऐसा करना ही होगा. जय शाह ने यह भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी के नखरे नहीं झेले जाएंगे. इससे कहीं ना कहीं स्पष्ट हो जाता है कि भारतीय टीम के चयन में IPL के बजाय रणजी ट्रॉफी और अन्य डोमेस्टिक लीग में किया गया प्रदर्शन अधिक मायने रखता है.


यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का वीडियो वायरल, महिला पहलवान ने किया चित