IND vs BAN: भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा. गिल ने दूसरी पारी में यह कारनामा किया. उन्होंने 152 गेंदों में 110 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. चट्टोग्राम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है. शुभमन गिल के शतक के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने गिल को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अब यहां से आगे बढ़ना है.


जडेजा ने सोनी स्पोर्ट पर बात करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट में शतक एक बड़ा पल होता है. मुझे वास्तव में नहीं पता कि इसका एहसास कैसा होता है. यह सिर्फ एक नंबर है, लेकिन बहुत ज़रूरी है. मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर सकता हूं, न कि दूसरों के बारे में. यह एक एक्ज़ाम पास करने के जैसा है, इस नंबर का ऐसा प्रभाव है. आप दबाव या उसके इंतजार के बारे में बात कर सकते हैं, शुभमन गिल को उस पल का आनंद लेने की जरूरत है.”


उन्होंने आगे कहा, “अगर आप चेतेश्वर पुजारा को देख सकते हैं, जिन्होंने 18 शतक लगाए थे, जब उन्होंने तीन साल बाद एक शतक बनाया, तो यह एक अलग ही जश्न है. मुझे उम्मीद है कि उनका (शुभमन गिल) वैगन यहां से आगे बढ़ेगा, क्योंकि इस खिलाड़ी ने दिखाया है कि वह उन लोगों में से नहीं है जो एक शतक लगाने के बाद वापस चले गए हैं. पृथ्वी शॉ भी उनके आयु वर्ग के हैं, उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन वह इस समय आसपास भी नहीं हैं. जैसे वो गाड़ी वापस चली गई, यह गाड़ी लगातार आगे बढ़ रही है.”


मैच का चौथा दिन


भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आज चौथा दिन है. भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी घोषित करते बांग्लादेश को 513 रनों का विशाल टारगेट दिया था. रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी ने 124 रन जोड़ा थे. चौथे दिन यह जोड़ी टूट गई थी.


 


ये भी पढ़ें...


Nick Kyrgios ने गर्लफ्रेंड के प्यार में तोड़ दी प्रतिज्ञा, 6 साल बाद करेंगे इस ग्रैंड स्लैम में वापसी