नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था. कप्तानी छोड़ने के लगभग तीन महीने बाद अब मुर्तजा ने बड़ा बयान देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ से बातचीत में मुर्तजा ने BCB पर संन्यास लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक दो टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने उन्हें संन्यास लेने के लिए उकसाया. साथ ही बोर्ड ने उन्हें विदाई मैच का प्रस्ताव भी दिया. मुर्तजा ने आगे कहा कि उन्हें अपनी उपलब्धियों के प्रति सम्मान की कमी से काफी ठेस पहुंची हैं।


उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे विदाई मैच देने के लिए बोर्ड को काफी जल्दबाज़ी में है. निश्चित रूप से यह काफी दुखद है. पहले उन्हें मेरे लिए विदाई मैच का आयोजन करना था और यह कोई सामान्य मैच नहीं था। एक सामान्य द्विपक्षीय सीरीज़ की बात कुछ और है और एक विशेष मैच की व्यवस्था करना कुछ और है।'


मुर्तजा ने आगे कहा, 'मेरे विदाई मैच पर वे दो करोड़ बांग्लादेशी टका खर्च करना चाहते थे. नैतिक दृष्टिकोण से यह विचार सही नहीं है, क्योंकि हमारे प्रथम श्रेणी क्रिकेट के खिलाड़ियों को पर्याप्त भुगतान नहीं हो रहा है।'


मेरे खिलाफ षणयंत्र से मैं काफी आहत हूं- मुर्तजा


बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान मुर्तजा ने आगे कहा, 'अचानक मुझे टीम से बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी. मुझे सिर्फ इतना पता है कि मैंने अपना पूरा जीवन क्रिकेट को दिया है. मेरे खिलाफ षणयंत्र से मैं काफी आहत हूं.'


उन्होंने आगे कहा, 'अगर मेरे लिए पैसा महत्वपूर्ण होता तो मैं कई चीज़ें पहले ही कर सकता था. मुझे आईसीएल में खेलने के लिए आठ करोड़ बांग्लादेशी टका की पेशकश हुई थी. लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने पूरे जी-जान से अपने देश के लिए क्रिकेट खेला है. शायद मैं एक महान खिलाड़ी नहीं बन पाया, लेकिन कम से कम मैं किसी तरह के सम्मान की उम्मीद करता हूं।'


2019 विश्व कप के बाद संन्यास लेना चाहते थे मुर्तजा 


मुर्तजा ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेने के बारे में सोचा था. उन्होंने कहा, 'मैं इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश के आखिरी मैच के बाद संन्यास लेना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं इस बात की गहराई में नहीं जाना चाहता कि मैंने वहां ऐसा क्यों नहीं किया.'


मुर्तजा की कप्तानी में ऐसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन 


2001 में बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुर्तजा को 2010 में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। मुर्तजा की कप्तानी में ही बांग्लादेश टीम 2015 विश्व कप के नॉक-आउट में पहुंची थी। इसके साथ ही मुर्तजा ने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को 2017 चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी पहुंचाया था। मुर्तजा ने 88 वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जिसमें 50 मैचों में टीम को जीत और 36 मैचों में हाल मिली है।