Brett Lee On Ishan Kishan: भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन को इंटरनेशनल टीम में ज्यादा वक्त नहीं हुए हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी को तब मैच खेलने के मौके हैं, जब सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में ईशान किशन ने रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था. फिलहाल, इस खिलाड़ी की नजर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ईशान किशन पर बड़ा बयान दिया है.


'वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए ईशान किशन मजबूत दावेदार'


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन ओपनर के तौर पर अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ईशान किशन का चयन वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए जरूर होगा. ब्रेट ली कहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाया. वह आगामी वर्ल्ड कप टीम के लिए मजबूत दावेदार हैं. मुझे नहीं पता कि उस वक्त क्या होगा... लेकिन इस खिलाड़ी वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है, अगर वह लगातार बढ़िया क्रिकेट खेलते हैं तो इस बात की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं कि वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे.


'ईशान किशन अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन...'


ब्रेट ली ने कहा कि ईशान किशन की नजरें वर्ल्ड कप 2023 पर जरूर होंगी. खासकर, बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह की पारी उन्होंने खेली है, वह वर्ल्ड कप टीम के लिए चुने जाने के बाद मजबूत दावेदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ईशान किशन के लिए कहा कि पिछले दिनों इस खिलाड़ी की काफी तारीफ हुई, लोगों ने सर आंखों पर बैठाया, लेकिन मेरा मानना है कि इस युवा खिलाड़ी को इससे बचना चाहिए. ब्रेट ली कहते हैं कि मैं ईशान किशन को सलाह देना चाहूंगा कि वह रिकार्ड के बारे में नहीं सोचें, वह जितना जल्दी हो सके दोहरा शतक को भूल जाए, क्योंकि इस खिलाड़ी को अभी करियर में काफी कुछ हासिल करना बाकी है.


ये भी पढ़ें-


Viral Photo: साक्षी सिंह धोनी ने MS Dhoni और ऋषभ पंत के साथ शेयर किया फोटो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


AUS vs SA 2nd Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका की हालत पतली, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाई विशाल बढ़त