T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल पूर्व कप्तान असगर अफगान आज अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे. आज (रविवार) अफगानिस्तान का मुकाबला नामीबिया से है. इस मैच के बाद असगर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लेंगे. यह घोषणा वे एक दिन पहले ही कर चुके हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके फैसले का स्वागत किया है.

33 वर्षीय असगर ने पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें वह महज 10 रन बना पाए थे. वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.

 

असगर ने 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें 21 की औसत से उनके खाते में 1351 रन हैं. वहीं 114 वनडे मैचों में उन्होंने 24.73 की औसत से 2424 रन बनाए हैं. असगर ने 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इनमें 44 की औसत से उन्होंने 440 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर की शुरुआत उन्होंने भारत के खिलाफ ही की थी.

असगर ने 59 वनडे मैचों और 52 टी-20 मुकाबलों में अफगान टीम की कमान संभाली. अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में वे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 52 में से 42 मैचों में जीत हासिल की. जबकि धोनी की कप्तानी में भारत को 41 मैचों में जीत और 28 मैचों में हार मिली थी. साल 2019 में अफगान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान का नियम लागू करते हुए असगर को कप्तानी से हटा दिया था.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: बेहद मुश्किल है टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह, टीम के सामने कई चुनौतियां

T20 WC Ind vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा

IND vs PAK: भारत से लेकर अफगानिस्तान के मैच तक, जब मैदान पर डटे थे बाबर आज़म तब अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं उनकी मां