भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल पहले टी20 में भारतीय फील्डर्स ने बेहद खराब फील्डिंग की. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. ऐसे में अब फैंस और पूर्व क्रिकेटर ये पूछे रहे हैं कि आखिर भारतीय टीम को क्या हो गया था. युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय फील्डिंग कल थोड़ी अजीब लगी जहां युवा खिलाड़ियों ने काफी मिस फील्डिंग की. वॉशिंगटन सुंदर और रोहित शर्मा दो ऐसे फील्डर्स थे जिन्होंने सबसे ज्यादा मिस फील्डिंग की वहीं एक बार कप्तान विराट कोहली ने भी कैच छोड़ दिया. 13वें ओवर में हेटमायर ने काफी तेज गेंद मारी जो सीधे विराट को पांव के बीच से निकल कर चौका चली गई.
कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले कहा कि शायद फ्ल्डलाइट्स की वजह से ऐसा हो रहा है और खिलड़ियों के लिए ये मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रवींद्र जडेदा ने पंत की तरफ एक थ्रो फेंका जिससे उन्हें वो गेंद नहीं दिखी और थ्रो छूट गया.
16वें ओवर में एक बार फिर सुंदर से कैच छूटा तो वहीं रोहित ने आकर बाउंड्री के पास चौका जाने से गेंद को बचा लिया. इसके अगली ही गेंद पर रोहित ने कैच छोड़ दिया. इस दौरान भारत को 20 ओवरों में 208 रनों का टारगेट मिला.