Five Players Who Watch Out for in IPL 2021 UAE Leg: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन की शुरुआत इसी साल अप्रैल में हुई थी. लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से एक बार फिर इस लीग की शुरुआत हो रही है, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ या दूसरा लेग कहा जा रहा है. आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. जानिए दूसरे हाफ में किन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. 


1- शिखर धवन


दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए आईपीएल 2021 किसी सुनहरा सपने की तरह जा रहा था. टूर्नामेंट के बीच में रोके जाने से पहले तक धवन आठ मैचों में 54.29 की औसत और 134.28 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बना चुके थे. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. हालांकि, इसके बावजूद 2021 टी20 विश्व कप के लिए धवन को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. ऐसे में धवन दूसरे हाफ में बल्ले से कमाल कर चयनकर्ताओं को उनकी गलती का एहसास कराना चाहेंगे. 


2- सूर्यकुमार यादव


मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिलते ही पूरी दुनिया के सामने अपने हुनर का लोहा मनवाया. उनकी फॉर्म और रन बनाने की भूख को देखते हुए सूर्य को 2021 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आईपीएल की तरह ही विश्व कप भी यूएई में ही खेला जाना है. ऐसे में सभी देखना चाहेंगे कि सूर्यकुमार यादव यूएई में कैसा प्रदर्शन करते हैं.


3- ऋषभ पंत 


भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 की शुरुआत में कप्तानी सौंपी थी. दरअसल, नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर लीग की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए थे. इसके बाद अय्यर को कप्तानी सौंपी गई थी. पंत भी टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे थे. और इसी वजह से अय्यर की वापसी के बाद भी उन्हें कप्तान रखा गया है. ऐसे में पंत अपनी कप्तानी में दिल्ली को पहली बार खिताब जिताना चाहेंगे.
 
4- केएल राहुल


पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के लिए भी आईपीएल 2021 का पहला हाफ किसी सुनहरे सपने की तरह रहा था. उनके बल्ले से आईपीएल 2021 में अब तक सात मैचों में 66.20 की औसत से 331 रन निकल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 16 छक्के निकले. वह यूएई लेग में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.


5- ईशान किशन


मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ओपनिंग स्लॉट और मिडिल ऑर्डर दोनों जगह बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया ने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. ईशान किशन को 2021 टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. ऐसे में ईशान किशन यूएई लेग में अपना हुनर दिखाकर विश्व कप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की दावेदारी पेश करना चाहेंगे.