भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होगा. इस मैदान पर आज से 61 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बॉब सिम्पशन ने इतिहास रच दिया था. बॉब ने इस मैदान पर तिहरा शतक जड़ा था. बॉब इस मैदान पर तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. बॉब का ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
61 साल पहले बॉब ने रचा था इतिहास
बॉब ने ये रिकॉर्ड 61 साल पहले, 1964 में बनाया था. जब ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी. मैनचेस्टर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल लॉरी और बॉब सिम्पशन ओपनिंग करने आए.
बॉब और बिल दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी की. बिल ने शतक लगाया. बिल 106 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी निभाई. बिल के आउट होने के बाद बॉब दूसरे छोर पर डटे रहे. बॉब ने पांचवें विकेट के लिए ब्रायन बूथ के साथ 219 रन जोड़े. बूथ 98 रन बनाकर आउट हो गए. बूथ और बॉब की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 600 के पार पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट बॉब के रूप में गिरा. लेकिन तब तक इस महान बल्लेबाज ने तिहरा शतक जड़ दिया था. बॉब ने इस मैदान पर इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली. जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. बॉब ने 23 चौकों और एक छक्के की मदद से 311 रन बनाए. बॉब ने इस दौरान 740 गेंदें खेली. बॉब की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 656 रनों पर पारी घोषित कर दी.
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ पर छूटा मैच
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की. केन बैरिंगटन ने 256 रन बनाए. वहीं टेड डेक्सटर ने 174 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 611 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 2 ओवर खेले. दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हो गया.
यह भी पढ़ें-
बुमराह-पंत, आकाशदीप और करुण नायर, सब होंगे बाहर? फिर चौथे टेस्ट में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन