IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में पहली बार 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई है. यह साझेदारी इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में सामने आई है. दिल्ली में खेले जा रहे इस टेस्ट में आर अश्विन और अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को अंजाम दिया है.
आर अश्विन और अक्षर पटेल ने बेहद मुश्किल परिस्थिति में यह महत्वपूर्ण साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (263) के जवाब में भारतीय टीम एक समय 139 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. भारतीय टीम पर पहली पारी के आधार पर बड़े अंतर से पिछड़ने का खतरा मंडरा रहा था. तभी अश्विन और अक्षर ने मोर्चा संभाला और 114 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी.
पैट कमिंस ने तोड़ी शतकीय साझेदारीअश्विन और अक्षर की यह साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी. उन्होंने आर अश्विन को आउट किया. अश्विन 71 गेंद पर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 114 रन की इस साझेदारी में उन्होंने 68 रन बनाए. अश्विन के आउट होने के बाद अक्षर पटेल भी जल्द ही चलते बने. उन्होंने 115 गेंद पर 74 रन की पारी खेली.
अब तक नहीं हुई थी एक भी 100+ की पार्टनरशिपअश्विन और अक्षर से पहले अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में दो मैचों की 5 पारियों में एक भी शतकीय साझेदारी नहीं हुई थी. इन दौरान ऑस्ट्रेलिया की तीन पारियां हुई, लेकिन एक बार भी उनके बल्लेबाज शतकीय साझेदारी तक नहीं पहुंच सके. भारत की भी यह दूसरी पारी है. नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पारी में 400 रन जरूर बनाए थे लेकिन शतकीय साझेदारी नहीं हो पाई थी.
यह भी पढ़ें...
EPL: मैनचेस्ट सिटी ने आर्सेनल को हराया, टाइटल रेस में भी हुआ आगे; ऐसा रहा मैच का रोमांच