Cricket Australia Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए तकरीबन दोनों टीमें तैयार है. वहीं, इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने याद दिलाया है कि कैसे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 36 रनों पर सिमट गई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस वीडियो पर भारतीय फैंस भड़क गए.


भारतीय फैंस गाबा टेस्ट की याद दिलाई


यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2021-22 में खेला गया था. दोनों टीमें एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने हुई थी, लेकिन टीम इंडिया महज 36 रनों पर सिमट गई थी. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वीडियो शेयर कर भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों के विकेट दिखाए हैं. बहरहाल, इस पोस्ट के बाद टीम इंडिया के फैंस भड़क गए. भारतीय फैंस ने कमेंट्स कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को याद दिलाया कि सीरीज के आखिर में क्या हुआ था.






एडिलेड टेस्ट में महज 36 रनों पर सिमट गई थी टीम इंडिया


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, भारतीय फैंस गाबा टेस्ट और सीरीज जीतने की बात याद दिला रहे हैं. गौरतलब है कि उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए. जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 191 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन भारतीय टीम की दूसरी पारी में पूरी टीम 36 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023: 4 मार्च से वीमेंस प्रीमियर लीग का होगा आगाज, मुंबई में खेले जाएंगे सारे मुकाबले, जानें अन्य जरूरी बातें


IND vs AUS: ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का परिणाम तय कर सकते हैं अश्विन’, सीरीज़ से पहले रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात