Dhruv Jurel: रांची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल रहे. पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की अहम पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में 39 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. वहीं, रांची टेस्ट के बाद सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ध्रुव जुरेल में महेन्द्र सिंह धोनी झलक देख रहे हैं. लेकिन पिछले 10 दिनों में ध्रुव जुरेल की जिंदगी कैसे बदल गई? सुनील गावस्कर के अलावा कई क्रिकेट दिग्गज ध्रुव जुरेल की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.


'तुम आने वाले वक़्त में एक से बढ़कर एक पारी खेलोगे लेकिन जब...'


टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रांची में ध्रुव जुरेल से मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''शायद, तुम आने वाले वक़्त में एक से बढ़कर एक पारी खेलोगे लेकिन जब भी अपने करियर को पीछे मुड़कर देखोगे तो इस पारी पर तुम्हें काफ़ी नाज़ होगा.'' वहीं, ध्रुव जुरेल की प्रतिभा को पहचानने का श्रेय पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को जाता है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की टीम में जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ध्रुव जुरेल पर दांव खेला.


ध्रुव जुरेल ने मुश्किल हालात में खेली साहसी पारी...


खासकर, जिस मुश्किल हालात में ध्रुव जुरेल ने अपनी साहस का परिचय दिया, उससे दिग्गज काफी प्रभावित हुए. रांची टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज 177 रनों का पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर 307 रनों तक पहुंचाया. लिहाजा, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली अंग्रेज टीम को बड़ी बढ़त नहीं मिल सकी. ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारत के 5 बल्लेबाज 120 रनों पर पवैलियन लौट चुके थे. फिर ध्रुव जुरेल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024 से पहले बड़ी जानकारी आई सामने! अब इस ग्राउंड पर खेलेगी शिखर धवन की पंजाब किंग्स


Elena Norman ने 13 साल बाद हॉकी इंडिया के सीईओ पद से दिया इस्तीफा, तो अध्यक्ष ने क्या कहा?