चार बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम भारत एक बार फिर अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए तैयार है लेकिन उससे ठीक पहले टीम को पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान के साथ कल खेलना है. दोनों टीमें अब तक सेमीफाइनल में हारी नहीं है. हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल में हराया तो वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को.


पाकिस्तान और भारत का मैच अक्सर हाइ वोल्टेज रहा है ये बात पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नाजिर का भी मानना है. सभी खिलाड़ियों को पता है कि एक मैच में अगर शानदार प्रदर्शन किया तो वो स्टार बन सकते हैं.

पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद हुरैरा ने कहा कि एक हाई प्रेशर गेम है और हमें भरोसा है कि हम अच्छा करेंगे. बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान के अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है क्योंकि टीम पहले भी पिछले सितंबर में एशिया कप में पाकिस्तान को मात दे चुकी है.

भारतीय टीम हालांकि इस बार डिफेंडिंग चैंपियन है. और टीम के ओपनर और कप्तान प्रिमय गर्ग के साथ टीम के बैकबोन यशस्वी जयसवाल हैं जो अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि बाकि बल्लेबाजों ने ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है वहीं गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. इस लिस्ट में रवि बिश्नोई का भी नाम शामिल है.