फाफ डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की. 35 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अगले जेनरेशन के खिलाड़ी कप्तानी की दौड़ में है. ऐसे में अब टी20 की कप्तानी क्विंटन डी कॉक के नाम है.


डी कॉक जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो टेस्ट टीम के भी कप्तान बन पाते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 के लिए डुप्लेसिस टीम का हिस्सा रहेंगे.

डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 112 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. ये सभी तीनों फॉर्मेट में मिला कर है. दिसंबर 2012 के बाद डुप्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संभाली थी.

डुप्लेसिस ने कहा कि, '' कई हद तक मैं टीम को टेस्ट और टी20 वर्ल्ड कप में लीड करना चाहता था लेकिन कई बार एक कप्तान को लीडर के तौर पर नि:स्वार्थ होना पड़ता है. मैं फिट हूं, एनर्जी से भरा हूं और काफी आत्मविश्वास में हूं. ऐसे में अब अब मैं टीम में अपना अहम योगदान देना चाहता हूं और टीम को जीताना चाहता हूं.''

पिछले कुछ दिनों से जब मैं आराम पर था तो मुझे अपनी कप्तानी और टीम के बारे में सोचने को काफी कुछ मिला. ऐसे में इन्हीं सब चीजों के देखते हुए मैंने निर्णय लिया है.