Fact Check Rohit Sharma ODI Retirement: रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब उन्होंने अचानक वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. दरअसल रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसे उनकी ODI रिटायरमेंट से जोड़ा जा रहा है. यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसे देख लोग दावा करने लगे हैं कि 'हिटमैन' ने वनडे करियर को भी अलविदा कह दिया है. क्या है इस तस्वीर और वायरल दावे का सच? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.

रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने हेलमेट की तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के ऊपर उन्होंने 23 जून 2025 की तारीख लिखी हुई है, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने का उन्हें हमेशा गर्व होगा. इस तस्वीर के सामने आते ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा करना शुरू कर दिया कि रोहित ने ODI फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है.

दरअसल रोहित शर्मा ने यह स्टोरी शेयर जरूर की है, लेकिन रिटायरमेंट से संबंधित उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ भी नहीं लिखा है. वहीं BCCI ने भी रोहित की रिटायरमेंट के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस लिहाज से उनकी ODI रिटायरमेंट के सारे दावे झूठे साबित होते हैं.

अगला मैच कब खेलेंगे रोहित शर्मा?

चूंकि रोहित शर्मा अब सिर्फ ODI मैचों में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे, इसलिए वो अगली बार टीम इंडिया के लिए अगस्त महीने में खेल सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया को अगस्त महीने में 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है. इसी साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर रोहित सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं तो 2025 के अंत तक वो सिर्फ 9 मैचों में खेलते दिखाई देंगे.

रोहित शर्मा ने अपने 273 मैचों के वनडे करियर में 11,168 रन बनाए हैं. वो ODI क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. वनडे करियर में उनके नाम 32 शतक और 58 फिफ्टी भी हैं.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया को लीड्स में बनाने होंगे इतने रन, कितने टारगेट पर जीत हो जाएगी पक्की! यहां जानें