Headingley Leeds Weather: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने पहली पारी में 471 और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. भारत की दूसरी पारी जारी है और आज 23 जून को टेस्ट का चौथा दिन है. लेकिन आज सोमवार को लीड्स का मौसम मैच के अनुकूल नहीं है, जिसका पिच पर भी असर पड़ेगा.
लीड्स के समयनुसार मैच सुबह 11 बजे और भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. इंग्लैंड में बादल छाए हुए हैं और मैच के समय बारिश होने का अनुमान 40 प्रतिशत है. यानी आज मैच में बारिश खलल जरूर डालेगी, लेकिन ये भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है.
हेडिंग्ले, लीड्स में 23 जून का मौसम
वेदर रिपोर्ट के अनुसार लीड्स में आज सुबह 11 बजे के करीब बारिश होने का अनुमान 40 प्रतिशत तक है. ह्यूमिडिटी 70 प्रतिशत और 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. पहले सेशन के अंतिम समय यानी 12:30 बजे के करीब हवाएं 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की संभावनाएं हैं. दूसरे सेशन में भी बारिश होने का अनुमान 20 प्रतिशत तक है, बूंदाबांदी रहेगी. तीसरे सेशन में भी बारिश खलल डाल सकती है.
पिच पर क्या पड़ेगा असर?
भारत ने पहली पारी में अपने 7 विकेट 41 रन के अंदर गंवाए थे, इसकी बड़ी वजह थी कि बादल छाए हुए थे, क्योंकि ऐसे मौसम में गेंद वहां अधिक सीम और स्विंग होती है. बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है और गेंदबाजों को हवाओं का भी फायदा मिलता है. ऐसे में मुश्किल भारतीय टीम के लिए होगी, जिन्हे आज बल्लेबाजी करनी है और उनका लक्ष्य पूरे दिन बल्लेबाजी करने का होगा.
चौथे दिन केएल राहुल (47) और शुभमन गिल (6) अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे. भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं, शुभमन गिल एंड टीम के पास 96 रनों की बढ़त है. भारत का लक्ष्य होगा कि इंग्लैंड को करीब 400 का टारगेट पांचवे दिन के लिए दिया जाए.
हालांकि इंग्लैंड का मौसम बदलते हुए समय भी नहीं लगता, बादल से घिरे हुए स्टेडियम में अगले ही पल धूप खिल जाती है और इंग्लैंड का मौसम इसके लिए जाना भी जाता है. अगर बारिश हुई या बादल रहे तो भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल होगी, लेकिन अगर धूप खिली रही और हवाएं तेज न चलें तो बल्लेबाजी इस पिच पर आसान रहेगी.