Mohammad Amir Exclusive Interview: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, आमतौर पर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस वक्त 30 वर्षीय आमिर कतर की राजधानी दोहा में चल रहे लेजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करने वाले मोहम्मद आमिर, विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं.


दरअसल, दोहा में एबीपी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी से लेकर आईपीएल खेलने तक की सभी मुद्दों पर खुलकर बात की और कई नई बातों का खुलासा भी किया. इसके अलावा आमिर ने एबीपी को बताया कि, उन्हें इस वक्त वनडे, टी20 और टेस्ट, तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन लगते हैं. एबीपी के रैपिड फायर में पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि, "उन्हें मौजूदा दौर में टी-20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जॉस बटलर लगते हैं, क्योंकि वो सबसे खतरनाक बल्लेबाज है. इसके बाद आमिर ने बताया कि वनडे क्रिकेट में उन्हें इस वक्त के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली लगते हैं."



मोहम्मद आमिर का अंतरराष्ट्रीय करियर


वहीं, टेस्ट फॉर्मेट के बारे में बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने बताया कि, मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज मोहम्मद आमिर हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर दुनिया के बेस्ट स्विंग गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में ही वह मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोपों में फंस गए और उन पर बैन लगा दिया गया. हालांकि बैन खत्म होने के बाद आमिर ने वापसी जरूर की, और पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन फिर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदरुनी मसलों की वजह से टीम में उनकी जगह कभी पक्की नहीं हो पाई.


इस वजह से हताश होकर आमिर ने काफी कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आपको बता दें कि आमिर ने आईपीएल खेलने को लेकर भी अपने कुछ फ्यूचर प्लान्स बना रखे हैं, अगर आप भी उन प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पढ़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Exclusive: UK की नागरिकता लेकर IPL में खेलेंगे मोहम्मद आमिर? abp से बातचीत में बताया फ्यूचर प्लान