इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने 'दोस्त' सलमान खान को पांच साल की सजा मिलने से दुखी हैं. उनके अनुसार सलमान को मिली सजा बेहद सख्त है. शोएब ने ट्वीट करते हुए कहा, "मेरे दोस्त सलमान को पांच साल की सजा मिलने पर बहुत दुखी हूं, लेकिन कानून ने अपना काम किया है और हमें भारत के माननीय कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना है."






'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने कहा, "लेकिन, मुझे अभी भी लग रहा है कि उन्हें मिली सजा ज्यादा सख्त है और मेरी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही बाहर होंगे."


सलमान को दुर्लभ काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को पांच साल कारावास की सजा सुनाई है.


काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा पाने वाले अभिनेता सलमान खान को दूसरे दिन भी राहत नहीं मिली है. उनकी जमानत की याचिका पर फैसला कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसका सीधा मतलब है कि कम से कम एक और दिन सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में ही गुजारनी पड़ेगी. हालांकि, जमानत की अर्जी पर बहस पूरी हो चुकी है.



आपको बता दें कि गुरूवार को जोधपुरी की एक निचली अदालत ने सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की कैद और 10 हज़ार जुर्माने की सजा सुनाई. सेशंस कोर्ट में करीब 40 मिनट तक सलमान खान की जमानत की याचिका पर बहस हुई, लेकिन कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित कर लिया है.