Rashid Latif on Virat Kohli: 2019 तक विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उनके बल्ले से लगातार शतक निकल रहे थे. हालांकि इसके बाद विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. 2019 के दौरान तक कोहली ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में 70 शतक बना दिए थे. जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि वो जल्द ही सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. हालांकि इसके बाद कोहली लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है: 


'वो खराब दौर से गुजर रहे हैं'


कोहली को फॉर्म को लेकर अपने यूट्यूब शो 'कॉट बिहाइंड' पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी इस दौर से कभी न कभी गुजरता है. वो जल्द ही इससे बाहर भी आ जाते हैं, लेकिन विराट के लिए ये समय लंबा रहा है. कोहली को सब जानते हैं, जब वो फॉर्म में होते हैं तो बहुत रन बनाते हैं. पहले वो जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे थे, उसके बाद लग रहा था कि वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उन्होंने बहुत जल्दी इतने ज्यादा शतक बना दिए थे. वो उस दौरान अपने गेम के पीक पर थे. इसके बाद उनका ख़राब दौर आ गया, जो इस समय अपने चरम पर है. 


'उन्हें खुद आना होगा बाहर' 


कोहली को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें खुद ही इस दौर से बाहर आना होगा. हर किसी को कोहली पर भरोसा है कि वो फॉर्म में वापसी करेगा. ऐसे में कोहली को भी एक बार फिर से खुद पर भरोसा करना होगा. गुजरात के खिलाफ़ मैच में उसने ये कर के भी दिखाया था. उसने अच्छे ड्राइव किये थे और शमी को बेहतर तरह से खेला था. ऐसे में अगर वो इसी तरह से खेलना जारी रख सकते हैं तो वो जल्द ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे.


कोहली ने इस सीजन में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. वो लगातार रन के लिए जूझ रहे हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ ही अर्धशतक निकला है. 


यह भी पढ़ें : DC vs SRH: उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद! तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड


IPL 2022: ऋषभ पंत की कप्तानी से प्रभावित हुआ टीम इंडिया का पूर्व खिलाड़ी, कहा- अकेले दिला सकते हैं जीत