Rinku Singh On Rohit Sharma: रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में रोहित शर्मा का साथ निभाते हुए भारत को 212 रनों के टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 121* रनों की पारी खेली थी, वहीं रिंकू ने कप्तान का साथ देते हुए 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 69* रन स्कोर किए थे. अब मैच के बाद रिंकू सिंह का कप्तान रोहित शर्मा पर प्यार उमड़ा है.


रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 95 गेंदों में 190* रनों की साझेदारी की. मुकाबले में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के अलावा सभी भारतीय बैटर फ्लॉप साबित हुए थे. दोनों ने ये साझेदारी तब की, जब भारत ने सिर्फ 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. 


वहीं मुकाबले के बाद रिंकू ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के साथ बैटिंग करने की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के ज़रिए बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ हर एक पल उनके लिए सीखने का मास्टरक्लास रहा. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, "बीच में रोहित शर्मा भैया के साथ हर एक पल सीखने, मस्ती और मनोरंजन में मास्टरक्लास है. सीरीज़ जीतने की वाइब्स."






दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचा मुकाबला


बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया तीसरा टी20 दो सुपर ओवर के बाद खत्म हुआ. मुकाबले में पहले मेज़बान भारत ने 212 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने भी 212 रन बना लिए और मैच टाई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर हुआ.  


पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 16 रन बोर्ड पर लगाए. फिर 17 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया भी 16 रन ही बना सकी और सुपर ओवर भी टाई पर खत्म हुआ है. इसके बाद दूसरा सुपर करवाया गया, जिसमें भारत ने पहले बैटिंग कर 11 रन बोर्ड पर लगाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने 1 रन पर ऑलआउट कर जीत इंडिया के नाम करवा दी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AFG: रोहित आउट होते तो क्या सुपर ओवर में नहीं जीत पाती टीम इंडिया? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाया सवाल