Euro Cup 2020: यूरो कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने डेनमार्क को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इंग्लैंड की टीम पहली बार यूरो कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं 1966 के वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड ने पहली बार कोई सेमीफाइनल मुकाबला जीता और फाइनल में जगह बनाई. अब रविवार को उसका मुकाबला इटली से होगा.


कप्तान हैरी केन ने इंग्लैंड को दिलाई जीत 


डेनमार्क के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अहम मौके पर हैरी केन के गोल कर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने यूरो कप में पहली बार सेमीफाइनल मैच जीता.  हैरी कैन के एक्स्ट्रा टाइम में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड को यह ऐतिहासिक जीत मिली. 



इससे पहले मैच के 30वें मिनट में ही डेनमार्क ने मिक्केल डेम्सगार्ड के 25 मीटर दूर से मारे गए फ्री किक गोल पर बढ़त बना ली थी. इस गोल के बाद इंग्लैड के खेमे में बिल्कुल निराशा छा गई थी. हालांकि, 9 मिनट बाद ही इंग्लैड ने डेनमार्क के डिफेंस को भेदते हुए स्कोर को बराबर कर दिया. वहीं मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद हैरी केन ने क्स्ट्रा टाइम में एक शानदार गोल किया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. 


रविवार को होगा खिताबी मुकाबला 


अब रविवार 11 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 12 बजे से इंग्लैंड और इटली के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इटली की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है.