England Womens Cricket Team Match Fee: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक एतिहासिक फैसला लिया है. दरअसल, अब इंग्लैंड वीमेंस टीम को इंग्लैंड मेंस टीम के बराबर मैच फीस मिलेगी. इससे पहले इंग्लैंड वीमेंस टीम को इंग्लैंड मेंस टीम से कम मैस फीस मिलती थी, लेकिन अब दोनों टीमों को बराबर पैसे मिलेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला एतिहासिक माना जा रहा है. इस बात की मांग पिछले लंबे समय से उठ रही थी कि मेंस क्रिकेट टीम वीमेंस क्रिकेट टीम बराबर पैसे मिलने चाहिए.


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का बड़ा कदम...


हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कोई एकमात्र बोर्ड नहीं है, जिसने मेंस क्रिकेट टीम और वीमेंस क्रिकेट टीम को बराबर मैच फीस देने का फैसला लिया है. पिछले दिनों बीसीसीआई ने यह फैसला लिया था. भारतीय मेंस और वीमेंस टीम को बराबर मैच फीस मिलती है. इसके अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड यह कदन उठा चुकी है. वीमेंस क्रिकेट टीम के विकास की दिशा में यह बेहद अहम कदम माना जा रहा है.


इन देशों ने लिया है यह फैसला...


अब इस तरह बीसीसीआई के अलावा 3 देशों की क्रिकेट बोर्ड ने अपने मेंस और वीमेंस खिलाड़ियों को एक समान मैच फीस देने का फैसला किया है. बीसीसीआई, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड फेहरिस्त में शामिल है. गौरतलब है कि पिछले दिनों बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने बड़ा एलान किया था. जिसके तहत भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम को एक समान पैसे देने का फैसला लिया गया. इससे पहले तक भारतीय मेंस क्रिकेटर को ज्यादा पैसे मिलते थे, जबकि मेंस क्रिकेटर की तुलना में वीमेंस क्रिकेटर को कम पैसे मिलते थे.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: मुल्तान में होगा एशिया कप का पहला मैच, अश्विन ने सहवाग का तिहरा शतक याद कर कही ये बात...


Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नेपाल ने रचा इतिहास, इन देशों की फेहरिस्त में हुआ शामिल