England vs Australia: स्टीव स्मिथ ने अपनी 92 रनों की पारी से एशेज में रचा इतिहास
ABP News Bureau | 18 Aug 2019 11:08 AM (IST)
स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच के दोनों इनिंग्स में शतक जड़ा था. उस दौरान उन्होंने 144 और 142 रनों की पारी खेली थी. इस बीच कल के मैच में आर्चर की एक गेंद से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में शानदार 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान वो रिटायर्ड हर्ट भी हुए जब आर्चर की एक गेंद सीधे उनके गले के पास आकर लगी. लेकिन इसके तुरंत बाद वो मैदान पर आए और अपने खाते में और रन जोड़े. हालांकि वो शतक से चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने एशेज इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एशेज इतिहास में स्मिथ इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. स्टीव स्मिथ के पिछले 7 इनिंग्स 239 76 102 83 144 142 92 स्मिथ ने एशेज के पहले टेस्ट में ही 144 और 142 रनों की पारी खेली थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में वो शतक से चूक गए. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हिला कर रख दिया. दरअसल स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो आर्चर की एक गेंद सीधे उनके गले के पास आकर लगी जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए. इसके बाद वो रिटायर हर्ट हो गए और फिर कुछ देर बाद दोबारा बल्लेबाजी करने आए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 250 रन पर ही सिमट गई वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 258.