Ashes 2019: 58 सालों में पहली बार इस बेहद खराब लिस्ट में शामिल हुआ उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का नाम
ABP News Bureau | 18 Aug 2019 08:41 AM (IST)
ख्वाजा उस दौरान 36 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी वो पवेलियन लौट गए और तीसरे विकेट लिए दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 0 रन ही जोड़े. स्मिथ ने दोनों इनिंग्स में 144 और 142 रनों की पारी खेली थी.
उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ का नाम एक ऐसी सूची में जुड़ गया है जिससे शायद हर बल्लेबाज बचना चाहता हो. एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबला चल रहा था. कैमरन बैनक्रॉफ्ट 23वें ओवर में 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इसके बाद स्मिथ का साथ देने क्रीज पर ख्वाजा आए. ख्वाजा उस दौरान 36 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी वो पवेलियन लौट गए और तीसरे विकेट लिए दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 0 रन ही जोड़े. ऐसा 5वीं बार हो रहा है जब लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों खिलाड़ी एक भी रन नहीं बना पाए. इससे पहले ऐसा 1961 में हुआ था. उस दौरान कॉलिन काओड्रे और टेड डेक्स्टर के नाम ये रिकॉर्ड था. दोनों ने तीसरे विकेट लिए एक भी रन नहीं जोड़ा था. दोनों के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड इसी मैदान पर हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 92 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें इससे पहले रिटायर हर्ट होना पड़ा था. जोफरा आर्चर की एक गेंद से उन्हें चोट लग गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अगर अपना पहला टेस्ट जीता था तो वो स्मिथ की वजह से ही. स्मिथ ने दोनों इनिंग्स में 144 और 142 रनों की पारी खेली थी.