World Cup 2023 England vs Australia: विश्व कप 2023 का 36वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर है. उसने 6 में से चार मैच जीते हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम सबसे निचले स्थान पर है. उसने सिर्फ एक मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है.


ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 8 पॉइंट्स हैं. उसने 4 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया को भारत और दक्षिण अफ्रीका ने हराया है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. लिहाजा वे इस मैच में नहीं खेलेंगे. ग्लेन मैक्सवेल के भी खेलने की संभावना कम है. मैक्सवेल चोटिल हैं. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा. टीम कैमरून ग्रीन को मौका दे सकती है.


इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है. लेकिन वह दूसरों का खेल बिगाड़ सकती है. इंग्लैंड ने 6 में से सिर्फ एक मैच जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. उसे पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड को अभी तीन मैच और खेलने है. वह ऑस्ट्रेलिया के बाद नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड


इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड


यह भी पढ़ें : IND vs SA: श्रेयस के तूफान से लेकर सिराज के मैजिक तक, साउथ अफ्रीका मैच से पहले टीम इंडिया के 5 पुराने हथियार में लौटी धार