India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. पहला वनडे में 10 विकेट से करारी हार का सामना करने के बाद मेजबान इंग्लैंड के सामने सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. इंग्लैंड ने हालांकि सीरीज में बने रहने के लिए खास तैयारी की है.


इंग्लैंड के सीनियर ऑलराउंडर मोईन अली गुरुवार को लॉर्डस में टीम की मजबूत वापसी को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि कभी-कभी आप मैच हारने से ज्यादा सीखते हैं. मोईन ने कहा, "बड़े खिलाड़ियों का वापस लाना अच्छा है और मुझे यकीन है कि यह बेहतर प्रदर्शन करेंगे. विश्व कप में अभी भी एक साल से थोड़ा ज्यादा समय रह गया है. निश्चित रूप से बेहतर करने में समय लगता है. इसमें कुछ मैच हार भी जाए, तो कोई दिक्कत नहीं हैं. अतीत में, हमने बहुत सारे मैच जीते भी हैं."


मोईन अली ने आगे कहा, "हमने इस समय कुछ मैच गंवाए हैं, लेकिन यह हमारे लिए अच्छा है कि आगे जाकर विश्व कप के करीब हम जीतना शुरू करेंगे. हम अभी जीतना चाहते हैं, लेकिन आप सभी मैच नहीं जीत सकते हैं. कभी-कभी मैच हारने से आप अधिक सीखते हैं."


बटलर का किया बचाव


जोस बटलर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद पूर्णकालिक सफेद गेंद वाले कप्तान के रूप में पदभार संभालने के बाद से चार मैचों में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा. मोईन ने आगे विश्वास व्यक्त किया कि बटलर भविष्य में इंग्लैंड के कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वह नेतृत्व की भूमिका में उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं.


मैथ्यू मॉट के मुख्य कोच के बारे में पूछे जाने पर मोईन ने टिप्पणी की है कि वह इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के समान हैं, जो उस समय प्रभारी थे, जब टीम ने घरेलू धरती पर 2019 विश्व कप जीता था.


Virat Kohli: कैसे अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर सकते हैं विराट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया यह फंडा