India vs England Pitch Prediction: इंग्लैंड की पिच पर टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करना एक समय में एक बड़ी बात मानी जाती थी. बड़े-बड़े बल्लेबाजी भी इन पिचों पर मात खा जाते थे. लेकिन पिछले कुछ समय में इंग्लैंड के ग्राउंड्स पर काफी बदलाव देखा गया है. अब इन मैदानों पर रन भी बनते हैं और मैच के रिजल्ट्स भी आते हैं. पहले की तुलना में इंग्लैंड की पिच बल्लेबाजी के हिसाब से और बेहतर हुई हैं. अगर इंग्लैंड पिछले पांच सालों में टेस्ट मैच देखें तो ये कुछ अलग कहानी बयान करते हैं.
इंग्लैंड की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर
इंग्लैंड में 2020-2025 के बीच 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें प्रति विकेट के मुताबिक 31.40 की औसत से रन बने हैं. वहीं. हर ओवर में 3.56 की औसत से रन बने हैं. इन 35 मैचों में से केवल 5 मुकाबले ही ऐसे थे, जो कि ड्रॉ हुए. वहीं 30 टेस्ट मैचों में हार या जीत देखने को मिली है. ये आंकड़े बताते हैं कि इंग्लैंड की पिच पर टेस्ट मैचों के मुताबिक ही बेहतर बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है.
अगर हम 2015-2019 के बीच खेले गए टेस्ट मैचों से तुलना करें, तब 35 टेस्ट मैचों में से 10 मुकाबले ड्रॉ हुए, जो कि लेटेस्ट आंकड़ों की तुलना में दोगुना हैं. वहीं हर विकेट के लिए बैटिंग एवरेज भी कुछ कम लगभग 31.2 है. 2015-2019 के बीच टेस्ट मैचों में 3.35 की औसत से प्रति ओवर रन बनते थे. लोग पांच दिनों काा टेस्ट मैच देखने के साथ ही उसका परिणाम भी देखना चाहते हैं. देखा जाए तो 2015-2019 की तुलना में 2020-2025 में ज्यादा टेस्ट मैचों में रिजल्ट देखने को मिला है.
ECB ने पिच में क्यों किया बदलाव?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पिच में बदलाव करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को खेल से जोड़ने की कोशिश की है. खेल में आकर्षक बैटिंग के जरिए ज्यादा लोग मैच देखना पसंद करते हैं और टीवी व्यूअरशिप बढ़ती है. 2021 के बाद से इंग्लैंड में पिच को बैटर-फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे हेडिंग्ले और लॉर्ड्स में 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से भी बनाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को लीड्स जाते हुए पुलिस ने क्यों रोका, बीच सड़क पर की पूछताछ, वजह हैरान कर देगी