Jofra Archer World Cup 2023: इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 पहले अच्छी खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने नेट्स में गेंदबाज़ी शुरू कर दी है. आर्चर आखिरी बार आईपीएल 2023 में पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि उन्होंने आईपीएल में सिर्फ 5 मैच ही खेले थे. आर्चर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब उन्होंने एक बार फिर नेट्स में गेंदबाज़ी शुरू कर दी है. 


आर्चर आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मार्च, 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे. मार्च में बांग्लादेश दौरे पर गई इंग्लैंड में आर्चर टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने वनडे और टी20 सीरीज़ खेली थी. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में कदम रखा था. लेकिन आईपीएल में फिर उन्हें इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा था. 


आर्चर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए स्टोरी पर नेट्स में बॉलिंग की वीडियो शेयर की. हालांकि वीडियो में आर्चर हल्के कदमों से ही गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए. वहीं आर्चर को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है कि वो आगामी विश्व कप में इंग्लैंड का हिस्सा होंगे या नहीं. 


इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं 


बता दें कि आर्चर इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने मई, 2019 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. आर्चर अब तक 21 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 21.73 की औसत से 42 विकेट अपने नाम किए हैं. 


इसके बाद मई, 2019 में ही उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 24.66 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वहीं अगस्त, 2019 में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया. वे इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 24 पारियों में उन्होंने 31.04 की औसत से 42 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी, 2021 में खेला था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI 4th T20: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा चौथा टी20 मैच, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में क्या हो सकता है बदलाव